विधानसभा अध्यक्ष ने सैन्य धाम निर्माण के लिए शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र की

सैन्य धाम निर्माण के लिए शहीद सैनिक परिजनों को घर से मिट्टी एकत्रित करने के लिए ऋषिकेश पहुंची सैनिक सम्मान यात्रा के अवसर पर श्यामपुर गोविंदपुरम में शहीद शार्दुल सिंह नेगी के घर पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद के घर से यात्रा कलश में मिट्टी डाली।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि देव भूमि उत्तराखंड ने देश की आन बान और शान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर स्वतन्त्रता संग्राम, भारत-पाकिस्तान युद्ध, कारगिल युद्ध एवं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए इस प्रदेश के अनेक सैनिकों ने अपनी शहादत दी है, ऐसे सभी सैनिकों और उनके परिजनों के त्याग के बल पर आज यह देश सुरक्षित है।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड को वीरभूमि भी कहा जाता है। शहीद हुए सैनिकों की शहादत को स्मृति के रूप में संजोने के लिए उत्तराखंड में सैनिक धाम बनाने का निर्णय लिया गया है। इस सैनिक धाम के निर्माण के लिए शहीदों के आंगन से मिटटी एकत्रित कर सैनिक धाम के निर्माण के उपयोग में लायी जायेगी, जो भावनात्मक रूप से बहुत ही सराहनीय निर्णय है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के अनेक वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहूति दी है, इसलिए उन सभी सैनिकों के आंगन की मिटटी उपयोग में लायी जायेगी ताकि हमारे वीर शहीद सैनिकों स्मृति हमेशा हमेशा बनी रहे.। इस अवसर पर शहीद सम्मान यात्रा ने ऋषिकेश के विभिन्न सैनिकों के घर जाकर मिट्टी एकत्रित की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, जिला मीडिया सह प्रभारी नीलम चमोली काला, कर्नल सीएस बिष्ट, कैप्टन भगवान सिंह राणा, कैप्टन बांकेलाल पांडे मेजर विनोद कुमार मेजर सूबेदार आनंद सिंह नेगी वीरेंद्र सिंह रावत, लेफ्टिनेंट सुधीर कुमार शाही, कलम सिंह सजवान, हरि सिंह खत्री, हवलदार पूरन सिंह कैंतूरा, नायब सूबेदार भगीरथ सती, हवलदार कुमार सिंह पाल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।