अमृत महोत्सव: स्पीकर ने 35 लोगों को बांटे सम्पत्ति कार्ड, मिला आवासीय जमीन पर मालिकाना हक

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील ऋषिकेश में अभिलेख (सम्पत्ति कार्ड) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्पीकर ने 35 लोगों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए।

उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायवाला, छिद्दरवाला, गढ़ी मयचक, खैरी कला, खैरीखुर्द, श्यामपुर के 35 लोगों को संपत्ति कार्ड वितरित किए।

स्पीकर ने कहा कि स्वामित्व योजना से गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। इस योजना का मकसद संपत्ति का मालिकाना हक तय करना है।उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मददगार साबित हो रही है। कहा कि ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है।

स्पीकर ने कहा योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों की संपत्तियों से जुड़ी भौतिक प्रतियां उनके मालिकों को सौंपना है।इससे संपत्ति का डिजिटल ब्योरा रखा जा सकेगा। ग्रामीणों को न केवल आर्थिक लाभ होगा, बल्कि दशकों से चले आ रहे सम्पत्ति के उनके विवाद भी खत्म हो जाएंगे, उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस योजना से भू-संपत्ति मालिक अपनी प्रॉपर्टी को वित्तीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका इस्तेमाल लोन के लिए आवेदन करने सहित अन्य आर्थिक लाभ के लिए किया जा सकेगा।

इस अवसर पर ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी डॉ अपूर्वा, तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह जी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद रीना शर्मा, पार्षद संजीव पाल, कविता शाह, प्रधान चमन पोखरियाल, जितेंद्र भारती, अरुण बडोनी आदि उपस्थित थे।