कार से बेची जा रही शराब, ग्रामीणों ने जताया विरोध

ऋषिकेश।
बुधवार को ग्रामीणों और महिलाओं का पारा उस समय ओर अधिक चढ़ गया, जब शराब की दुकान कार में सजाकर बेची जानी लगी। छिद्दरवाला के ओणेश्वर महादेव के मंदिर में कार में शराब बेचे जाने की सूचना पर सैकड़ों महिलाएं मौके पर जुट गई। महिलाओं ने विरोध जताते हुए दुकानों के बैनर फाड़ डाले। सूचना पर एसएसआई रायचंद पुरशोदा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बमुश्किल पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस मौके पर पुलिस को भी महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने मंदिर के निकट और कार में दुकान सजाकर शराब बेचने का विरोध किया।
मौके पर दीपक थापा, बर्फ सिंह पोखरियाल, किरण राणा, हरदीप सैनी, कमल रावत, करमजीत सिंह, रवि पोखरियाल, ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल, ध्यान सिंह असवाल, भगत सिंह बगियाल, सुधा गुरंग, रीता थापा, मनु थापा, घनश्याम सैनी, सोबन सिंह, रविन्द्र सिंह बगियाल, कृपाल सिंह सरोज, संगीता, कमला शर्मा, रेनू क्षेत्री आदि ने अपना विरोध दर्ज कराया।