एम्स के मेडिकल स्टोर्स का स्टाफ तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करेंः अनिता भारती

एम्स के भीतर संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स में दवाईयों की कमी के चलते तीमारदारों में गुस्सा लाजिमी है, मगर ऐसे संकट के दौर में इन मेडिकल स्टोर्स का स्टाफ मरीजों के तीमारदारों से अच्छा व्यवहार भी नहीं अपना रहा है। इसके चलते वहां तनातनी भी सुनने में आई। आज ड्रग इंस्पेक्टर ने शिकायत मिलने के बाद एम्स के भीतर मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया तो बात सही पाई गई। इसके लिए उन्होंने मेडिकल संचालकों को सख्त चेतावनी दी है।

दरअसल, इन मेडिकल स्टोर्स में दवाइयां नहीं मिलने की वजह से मरीजों के तीमारदार और संचालकों के बीच में झगड़े हो रहे है। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को और संबंधित सप्लाई करने वाली दवा निर्माता के एजेंटों को जल्द से जल्द दवाओं की कमी पूरी करने के लिए निर्देश दिए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालक को किसी प्रकार की ओवर रेटिंग और स्टॉप नहीं करने के बाबत चेतावनी जारी की है। वहीं मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की कमी होने से तीमारदारों को बाहर के मेडिकल स्टोरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि एम्स के मेडिकल स्टोर में दवाईयों की कमी पाई गईं है। इसी के कारण लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि मरीजों के तीमारदारों और मेडिकल संचालकों के बीच तनातनी का माहौल देखा गया। बताया कि मेडिकल संचालकों को साफ तौर पर कहा गया है कि संकट के समय में तीमारदारों के समक्ष दवाई को लेकर दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सर्वप्रथम मेडिकल स्टोर्स तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार अपनाएं। उन्होंने कहा कि यदि आगे से अच्छा व्यवहार न अपनाने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसटीएफ से प्रियंका भारद्वाज और स्थानीय पुलिस मौजूद रही।