अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों से मिले एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, घटना को बिजली विभाग की लापरवाही बताया

बड़ी सब्जी मंडी के समीप देर रात लगी दुकानों में आग से हुए नुकसान व आग से लगे कारणों का जायजा लेने उपजिलाधिकारी व बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मौके पर पहुँचे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भी मौके पर आकर पीड़ित व्यापारियों को सांत्वना देते हुऐ उचित मदद का आश्वासन दिया। साथ रमोला ने कहा कि कल देर रात शार्ट सर्किट के तहत मंडी चैराहे पर दो स्थाई व तीन अस्थायी दुकानों में आग लग गई। जिसमें दुकानदारों का बडा नुकसान हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता से आग लगने की जाँच करवाने की मांग की तथा साथ ही बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आग लगने से पीड़ितों को मुआवजा देने की माँग की।

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने कहा कि व्यापार महासंघ पीड़ित व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ा है व महासंघ प्रयास करेगा कि शासन से पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा मिले व साथ ही महासंघ स्तर से भी उचित मदद की जायेगी।

इस अवसर पर बिजली विभाग के जेई कुंवर सिंह भण्डारी, कांग्रेस नेता विवेक तिवाड़ी, विवेक शर्मा, पीड़ित दुकानदार महेन्द्र आदि मौजूद थे।