आत्मसुरक्षा के बाद अब खिलाड़ियों ने दिया कोराना जागरूकता संदेश

नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के कराटे खिलाड़ियों ने कोच शिवानी गुप्ता के नेतृत्व में नगर में जागरूकता रैली निकाली। आत्मसुरक्षा के कौशल सिखाने के बाद आज खिलाड़ियों ने रैली के जरिए लोगों को कोरोना जागरूकता संदेश दिया।

आज गुरु नानक पब्लिक स्कूल रेलवे रोड से जन जागरूकता रैली निकाली गई। कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, जैसे नारे भी लगाए और साथ ही अपनी भारतीय संस्कृति को देखते हुए कहा कि हाथ नहीं मिलाना है नमस्ते को अपनाना है। इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।

रैली को सफल बनाने में विपिन डोगरा, सरोजिनी थपलियाल, संगीता सागर, सिमरन गाबा, हरिचरण सिंह, डीपी रतूड़ी, अजीत कौर आदि शामिल रहे।