आजादी के बाद मोदी सरकार ही कर रही दलित विकास: टम्टा

ऋषिकेश।
आईडीपीएल स्थित संत रविदास मंदिर में आयोजित दलित स्वाभिमान सम्मेलन में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा कांग्रेस पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल किया। लेकिन, अब समय आ गया है कि दलित वर्ग एकजुट होकर कांग्रेस को सबक सिखाए। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटें जितवाकर मोदी सरकार को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि अगर डॉ. भीमराव अंबेडकर नहीं होते तो देश में छुआछूत की बुराई कभी खत्म नहीं होती। इसलिए सभी समाज के लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं, तभी देश तरक्की करेगा। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ही दलित समाज का विकास कर सकती है। यह बात अब लोग समझने भी लगे है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं बना रही है। लेकिन, कांग्रेस ने दलित समाज की हमेशा उपेक्षा की। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष वाल्मीकि और संचालन राकेश पारछा ने किया।
101
स्वाभिमान सम्मेलन में ये रहे मौजूद
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना, मोर्चा जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह, मोर्चा प्रदेश मंत्री सतीश पाल, योगेश मालयान, जय वाल्मीकि, देवेंद्र दत्त सकलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र नेगी, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, गोविन्द अग्रवाल, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, इन्द्रकुमार गोदवानी, अनिता तिवारी, कृष्णकुमार सिंघल,अविनाश सेमल्टी, रविन्द्र शर्मा, प्रदीप धस्माना, चेतन शर्मा, अनिता ममगाईं, उमेश वाल्मीकि, बख्तावर सिंह, अनिता प्रधान, दिनेश सती, गंभीर राणा, रविन्द्र राणा, रणवीर भारती, रीना शर्मा, अनिता बहल, दिनेश पयाल, बलवीर सिंह चौहान आदि।