आखिर जया प्रदा पदमावत देख क्यों डरी? अधिक पढ़े

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और अभिनेत्री से नेता बनी जया प्रदा के आपसी मतभेद किसी से छिपे नहीं है। यह दोनों एक ही पार्टी के होने के बाद भी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से नहीं कतरते। अब जया प्रदा ने आजम खान पर एक और टिप्पणी की है।

बतौर जया प्रदा मैंने जब फिल्म पदमावत देखी, तो खिलजी के किरदान ने मुझे आजम खान की याद दिला दी। मुझे चुनाव के दौरान की बात याद आ गयी, कि किस तरह मुझे आजम खान परेशान करते थे।

दोनों के बीच लंबा विवाद

दरअसल, जया प्रदा अमर सिंह की करीबी मानी जाती हैं और आजम खान से उनका विवाद काफी लंबा है। इसकी वजह जया प्रदा का आजम खान के गृहनगर रामपुर से चुनाव लड़ना रहा है। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया प्रदा को टिकट दिया और वो चुनाव जीत गईं।

इस चुनाव को लेकर जया प्रदा ने आजम खान पर कई आरोप लगाए। यहां तक कि आजम खान पर जया प्रदा को चुनाव हराने के भी आरोप लगे। हालांकि, जया प्रदा चुनाव जीत गईं। इसके बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भी जया प्रदा ने रामपुर से चुनाव लड़ा और आजम खान पर फिर उनके विरोध के आरोप लगे। एक बार फिर जया प्रदा ने चुनाव जीता।

सिर्फ चुनाव हराने की कोशिश तक ही जया प्रदा के आरोप सीमित नहीं रहे हैं। उन्होंने आजम खान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ आजम खान भी सार्वजनिक मंचों से जया प्रदा को लेकर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं। ऐसे में जब जया प्रदा से बीजेपी या किसी दूसरे दल के साथ जाने को लेकर सवाल किए जा रहे हैं, उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने प्रतिद्वंदी आजम खान को निशाने पर लिया है।