नोटबंदी के बाद से प्रभावित हुआ है साहसिक पर्यटन का कारोबार

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर राफ्टिंग-कैंपिंग में 50 फीसदी छूट

ऋषिकेश।
नोटबंदी ने एडवेंचर कारोबार को मंदा कर दिया है। न्यू ईयर पर कैंपों में रहने वाली भीड़ इस बार कम दिख रही है। पिछले साल क्रिसमस पर्व से ही पर्यटकों की आमद शुरू हो गई थी लेकिन इस बार 20 प्रतिशत पर्यटकों के आने से कारोबारी परेशान हैं। इसलिए नोटबंदी से धीमे चल रहे रहे कारोबार को गति देने को कारोबारी पैकेज में 50 फीसदी की छूट पर्यटकों को दे रहे हैं ताकि न्यू ईयर पर कारोबारियों को कुछ हद तक नोटबंदी से राहत मिले। हिम रिवर रिसॉर्ट के संचालक गजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि सात हजार का पैकेज को साढ़े तीन हजार रुपए कर दिया है। इसमें शिवपुरी से राफ्टिंग, कैंपिंग, ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स सहित अन्य एडवेंचर एक्टीविटीज कराई जाएंगी।