अभाविप ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, संगठन की गिनाई खूबियां

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऋषिकेश ने 74वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। वक्ताओं ने विद्यार्थी संगठन के बारे में विस्तार से बताया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74वें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ महंत लोकेश दास, भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत और आईसीएल के संचालक मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। अभाविप के जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए छात्र हितों से लेकर सामाजिक हित सर्वाेपरि है।

नगर अध्यक्ष प्रवीण रावत ने कहा कि अभाविप सबसे ज्यादा सदस्यता वाला छात्र संगठन है और अपने लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। मौके पर जिला प्रमुख विवेक शर्मा, विभाग प्रमुख अमित गांधी, प्रांत खेल प्रमुख विनोद चौहान, नगर मंत्री अनिरुद्ध शर्मा, नगर विस्तारिका आस्था वत्स, रंजन अंथवाल, अंकुर अग्रवाल, शिवानी, कॉलेज इकाई अध्यक्ष दीपक कुमार, रोहित सोनी, आशीष रानाकोटि, विनीत रतूड़ी, अमन पांडे, आकाश उनियाल, विपिन सकलानी, अनुज पाल, मोहित मौर्य आदि मौजूद रहे।