पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी ऋषिकेश ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रदांजलि दी। पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में गांधी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया।

मौके पर गांधी को नमन करते हुवे दिनेश असवाल ने कहा कि महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।आज पूरा देश ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व भी बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी को 1948 को बापू की हत्या हुई थी।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुवे डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि हमें गांधी जी द्वारा बताए गए शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के आदर्शों का पालन करना चाहिए एवं उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प भी लेना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित बिश्नोई, सर्किल इंचार्च दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, धनपाल सिंह रावत, जगदीश कोहली, गणेश बिजल्वाण, लालमणि रतूड़ी, जयप्रकाश भट्ट, योगेश जखमोला, टीकाराम व्यास, सुभाष बगयाल, महिदेव पैन्यूली आदि उपस्थित थे।