आम आदमी पार्टी को मिला पर्वतीय मूल का चेहरा, डा. राजे नेगी को किया पार्टी में शामिल

आम आदमी पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा में मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। ऋषिकेश में पर्वतीय मूल का लोकप्रिय चेहरा माने जाने वाले समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गए है।

अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष व विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने संगमपुर दिल्ली विधायक व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

डा. नेगी ने कहा कि उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। इसी सोच को लेकर उन्होंने राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शिक्षा एवं चिकित्सा के मॉडल को सामने रखकर ऋषिकेश विधानसभा की जनता को वह पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद जन अपेक्षाओं पर देश के दोनों प्रमुख सियासी दल खरा नहीं उतर पाए हैं। उनका फोकस विरोध नहीं विकास की राजनीति पर केंद्रित रहेगा। गांव एवं शहर की तमाम जन समस्याओं को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते मजबूती के साथ उठाकर वह उनके निराकरण का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी हरबिंदर त्यागी, कोर्डिनेटर दिनेश असवाल, पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई, रमेश पंवार, नवीन मोहन, गणेश बिजल्वाण, डॉ निकिता यादव, प्रिया बिष्ट, विक्रांत भारद्वाज, अंकित नैथानी, केशव पाटिल, नरेश वर्मा, मनमोहन नेगी, अमन नोटियाल, टीकाराम व्यास, सोहन सिंह नेगी, उर्मिला डिमरी, मयंक जुगरान, महादेव पैन्यूली, एमएल भारद्वाज, नरेश नोटियाल, अंग्रेज कुमाई, पारुल आदि उपस्थित थे।