आजादी के मौके पर 73 दिव्यांगों को मिला वैक्सीनेशन कैंप का लाभ

आजादी के पावन पर्व पर ज्योति विशेष स्कूल के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कोविड-19 करण शिविर लगाया गया।

जिसमें 73 मानसिक, शारीरिक दिव्यांगजनों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। यह दिव्यांग जनों के लिए दूसरी खुराक थी कुछ के लिए पहली खुराक थी। प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का एक अंग है और इनमें से कई लोग सही मार्गदर्शन के द्वारा समाज की मुख्यधारा में जुड़कर अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं ऋषिकेश में दिव्यांगजनों के लिए यह अपनी तरह का पहला कैंप था जिसमें दोनों वैक्सीनेशन पूर्ण करवा दी गई है जिससे दिव्यांग जनों को कोविड-19 मुक्त रखा जा सके। टीकाकरण का कार्य नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी अनंत मेहरा समन्वयक निरुपमा सूद, नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना, उमेश ग्रोवर, अनीता चौहान, अमन, तेजस पंडित, मोहन आदि उपस्थित थे।