39 वाँ “सुरतरंग” नेशनल सिंगिंग टैलेंट हंट में ऋषिकेश के 5 प्रतिभागी चुने गए

संगम कला ग्रुप द्वारा आयोजित 39 वां सुरतरंग नेशनल टैलेंट हंट प्रतियोगिता में ऋषिकेश परिक्षेत्र से 5 गायक/ प्रतिभागी चयनित हुए।
संगम कला ग्रुप के ग्लोबल अध्यक्ष वी. एस. के सूद ने विजयी गायक प्रतिभागियों को बधाई दी।
रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने बताया कि 26 गायक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुये। प्रतिभागियों से गायन का 3 मिनट का वीडियो (स्मूल, स्टार मेकर ,कराओके के साथ या बिना संगीत के रिकॉडेड विडियो) रिजिनल कोऑर्डिनेटर को ऑनलाइन समिट करवाया गया जिनमें से 5 पांच गायकों को ऑल इंडिया सेमी फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया। ऑनलाइन निर्णायकों में नंदा मेनन, रुद्राक्ष सेठ,अरुण निश्चल, प्रियंका अरोड़ा थे।
मदर मिरेकल स्कूल की तीन गायक चयनित हुए सब जूनियर वर्ग से नॉन फिल्मी गीत हेतु मीनाक्षी उनियाल, जूनियर वर्ग से फिल्मी गीत हेतु शिवेंद्र रमोला, नॉन फिल्मी गीत हेतु रीतिका चौहान चयनित हुए। सीनियर वर्ग में नॉन फिल्मी गीत हेतु कार्तिकेय कटिहार तथा फिल्मी गीत हेतु कृष्णा नेगी चयनित हुए विजयी प्रतिभागियों का कंपटीशन ऑल इंडिया सेमीफाइनल मैं देशभर के गायको से होगा जिनमें से लगभग 50 सिंगर्स/ गायकों को ऑल इंडिया फिनाले राउंड के लिए चुना जाएगा।
चयनित 50 गायकों के वीडियो फिर से मेगा समापन दौर के लिए भेजे जाएंगे और 18 गायकों (प्रत्येक 6 श्रेणियों के 3 गायकों) को मेगा समापन दौर के लिए चुना जाएगा।
इन 18 गायकों को फिर से अपने वीडियो भेजने के लिए कहा जाएगा और प्रत्येक श्रेणी के 3 गायकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।
मेगा फाइनल राउंड के निर्णायक अन्नू मालिक, सोनू निगम, सुनिधि चौहान होंगे।
डॉ. रांगड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम डिजिटल मोड पर आयोजित किया जायेगा।
विजेताओं को सूरतरंग फेसबुक पेज पर “लाइव” होने का मौका दिया जाएगा। प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।