Daily Archives: June 25, 2022

कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सेतु फाउंडेशन ने आयोजित की पेटिंग प्रतियोगिता

सेतु फाउंडेशन ने अपनी कला एवं संस्कृति इकाई अनुनाद के अंतर्गत एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। आयोजन में भिन्न-भिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आयोजन का उद्देश्य मुख्यतः बच्चों में पनपते रचनात्मक कला के प्रति रुझान को प्रोत्साहित करना रहा। ग्राम मनसा देवी में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने कला के विभिन्न प्रकारों जैसे मधुबनी, मंडाला एवं अन्य चित्रकलाओं का प्रदर्शन किया।

संस्था के सदस्य अश्वनी एवं संजय कौशिक के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं संस्था के माध्यम से आयोजित करने का प्रयास किया जाता रहेगा। जिससे छोटे शहरों के आम वातावरण में पल रहे छात्र-छात्राओं के भीतर पनपती कला को उभारा जा सके उन्होंने बताया कि ऐसे बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रेष्ठ कृतियों को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के बीच में रखा जाएगा तथा ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से ऐसी कृतियों की बिक्री की व्यवस्था हेतू भी प्रयास किए जाएंगे। अश्वनी ने बताया कि संस्था पेंटिंग के अतिरिक्त बच्चों में उभरती अन्य कलाओं जैसे गायन नृत्य अभिनय आदि को भी प्रोत्साहित करने के क्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन आयोजित करेगी।

संस्था की सचिव सरिता भट्ट ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम बडस एकेडमी के माध्यम से आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन के उपलक्ष में यह कला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि छोटे शहरों कस्बों में ऐसे बाल कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन हेतु प्लेटफॉर्म्स नहीं उपलब्ध हो पाते समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन उनके भीतर छुपी कला उनकी अभिरुचि को प्रोत्साहन प्रदान करती है। प्रतियोगिता में कुमारी ललिता ठाकुर ने प्रथम स्थान, कुमारी शिवानी ने द्वितीय व माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजित प्रतियोगिता के अतिरिक्त कुछ वयस्क छात्रों की कृतियों का भी प्रदर्शन किया गया। संस्था सदस्य संजय कौशिक ने बताया की इसमें से चयनित कृतियों को वेबसाइट के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा तथा इन्हें व्यवसायिक रूप से प्रोत्साहित करने हेतु प्रयास किए जाएंगे।

आपदा के दौरान मीडिया निभाता है अहम भूमिका

सचिवालय परिसर स्थित आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र सभागार में आपदा प्रबंधन में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित की गयी। अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया की भूमिका आपदा के दौरान अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाती … read more

सीएम ने आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र सेनानियों व उनके परिजनों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा हेतु संघर्ष करने एंव जेलों की यातनाएं सहने वाले लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 27 लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिजनों … अधिक पढ़े …

गंगा में डूब रहे छह लोंगों के लिए देवदूत से कम नहीं जल पुलिस के जवान

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा में बहने वाले छह लोगों के लिए जल पुलिस के जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं। जल पुलिस ने डूब रहे लोगों की पहचान अरुण पुत्र छोटेलाल निवासी डी 14 ए गली … अधिक पढ़े …

नाबालिग की जबरन शादी कराने पर मां सहित चार गिरफ्तार

ऋषिकेश में कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नाबालिग की जबरन शादी कराने पर पुलिस ने मां सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीते 24 जून को रेखा कोठियाल पत्नी बल्लू राम निवासी शांति नगर ऋषिकेश ने श्यामपुर पुलिस … अधिक पढ़े …

लोकतंत्र सैनानियों के आश्रितों का हुआ सम्मान, आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया

इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में 25 जून को लगाये गए आपातकाल को काला अध्याय के रूप में याद किया जाता रहेगा। यह बात आपातकाल की 47वीं वर्षगांठ पर आयोजित विधानसभा स्तर के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. … अधिक पढ़े …