Daily Archives: June 10, 2022

बासंती माता मंदिर से अनुसूया आश्रम तक डामरीकरण कार्य का कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने किया शुभारंभ

रायवाला में डामरीकरण का कार्य आज कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मौजूदगी में शुरू किया गया। मौके पर उन्होंने भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
शुक्रवार को भूमिपूजन कर अग्रवाल ने मौजूदा लोगों सहित विभागीय अधिकारियों में मिष्ठान वितरण किया। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में विकास कार्य के लिए उन्होंने सदैव कार्य किया है। यही कारण है कि जनता का आशीर्वाद से चौथी बार विजयी हुये हैं। बताया कि 11 लाख 69 हजार रुपए की धनराशि से एक किमी लंबे (बासंती माता मंदिर से अनुसूया आश्रम तक) मार्ग का तारकोल द्वारा डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। कहा कि इसी तरह विधानसभा के अन्य जगहों में भी मार्ग के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में अनेकों विकास कार्य उनके द्वारा किये गये। हर जाति, हर वर्ग, हर धर्म के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किये गए। भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर वह कार्य करते है। यही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नारा भी है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम के ठोस अपशिष्ट कूड़ा निस्तारण के लिए उनके वित्त मंत्री बनने के बाद 33 करोड़ 24 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई। साथ ही बहुमंजिला पार्किंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। यही नहीं व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लिए 12 लाख 60 हजार, सामुदायिक शौचालय के लिए एक करोड़ 60 लाख 72 हजार रूपये, सार्वजनिक मूत्रालय के लिए 28 लाख 80 हजार रूपये और आईईसी 16 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इस मौके पर प्रधान रायवाला सागर गिरी, मंडल अध्यक्ष श्यामपुर गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा, सतपाल सैनी, गौतम राणा, बाबूराम प्रजापति, आशीष जोशी, महेश रानाकोटी, सोनू भट्ट, सुल्तान रावत, दीपक जोशी, गणेशी राम बंगवाल, उपेन्द्र जोशी, विभागीय इंजीनियर लक्ष्मीकांत गुप्ता, विनोद भारती, संजय गौतम, मनोज, जयपाल चौहान, ज्योति कंडवाल, मोनिका जुयाल, दर्शनी रावत, जयानंद डिमरी, रमन रांगड़, लक्ष्मी गुरुंग सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

शराब की दुकान के विरोध में चल रहे धरने को कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने समाप्त कराया

रायवाला में देशी शराब की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने के विरोध में बीते छह दिनों से चल रहे धरने को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने समाप्त कराया। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि … अधिक पढ़े …

फलदार पेड़ लगाने के लिए उद्यान विभाग पहल करे-सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित लीची के पेड़ों से लीची तोड़ने की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि देहरादून की लीची के लिये भी पहचान रही है। देहरादून की यह पहचान बनी रहे … अधिक पढ़े …

जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को केन्द्र सरकार से निवेश स्वीकृति प्राप्त

सचिव सिंचाई हरि चन्द्र सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को सचिव जल संसाधन भारत सरकार की अध्यक्षता में तथा नीति आयोग व केन्द्रीय जल आयोग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में पश्चिम बंगाल, मणिपुर, महाराष्ट्र एवं उत्तराखण्ड राज्य … अधिक पढ़े …

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने लंबित मागों के निस्तारण की मांग की

अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री व गृह विभाग राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव के पावन काल में उत्तराखण्ड राज्य के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीगणों की विभिन्न मांगो के संबंध में विचार विमर्श … अधिक पढ़े …

समृद्ध और प्राचीन हस्तकला ‘‘कुम्हारी कला‘‘ को राज्य में बढ़ावा देंगे-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में ‘‘कुम्हारी कला ‘‘ को पुनर्जीवित करने को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में कुम्हारी कला को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुम्हारी कला … अधिक पढ़े …

विकास के लिये समन्वित प्रयास की जरूरत-सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में की जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज को दस्तावेज के रूप में संकलित कर राज्य स्थापना दिवस पर जारी किया जाएगा। इन बेस्ट प्रैक्टिसेज को राज्य सरकार के स्तर पर भी क्रियान्वित … अधिक पढ़े …