Daily Archives: May 26, 2022

नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल पर पर्यावरण मित्र हुए सम्मानित

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण होने पर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।

कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज का दिन लोकतांत्रिक इतिहास में विशेष महत्व रखता है। बताया आज ही के दिन 2014 में शानदार चुनावी जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।
2019 में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही श्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। जिसका सकारात्मक असर आज देखने को भी मिल रहा है। आज लगभग हर व्यक्ति कचरे को इधर-उधर न फेंककर बल्कि कूड़ेदान में डालता है।

कहा कि आज देश के तमाम नगर निकाय भी अपने नगर को स्वच्छ बनाने की दिशा में सराहनीय काम कर रहे हैं और इसमें पर्यावरण मित्र अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब सभी अपने घरों में रहने को मजबूर थे, तब पर्यावरण मित्र ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स की भूमिका में थे।

कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी इन पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपए करने की घोषणा की थी। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण मित्रों को पुष्पमाला और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले पर्यावरण मित्रों में लक्ष्मी देवी, सुमन, सोमिनी, पुष्पा, प्रवीण, सोनू, गुड्डी, लक्ष्मी देवी, रजनी, शोभा, प्रताप, आनंद सिंह, विनेश, पवन, गौरा देवी, प्रेमवती, अशोक, निर्मल, सुमन, सुमित, राहुल, संजय, मनोज, अमन, गुड्डी, राकेश कुमार, विषे देवी, अनूप, नितिन, रितिक, संजय, संजीव, नवल किशोर, भीम, राजेश, सागर, प्रवीण कालरा, अंकित, अंजू देव, शुभम, कुसुम, कविता, अलका, रेखा, धर्मेंद्र, सचिन चौहान, सुशील कुमार, बिरजू, अनुज, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।

इस मौके पर विधानसभा चुनाव प्रभारी दिगंबर नेगी, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, पूर्व सभासद कविता शाह, रविंद्र बिरला, दीपक बिष्ट, कांता शर्मा आदि मौजूद रहे।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी के कैडेटों ने विद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाकर विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं साथ किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कैडेटों को संबोधित करते हुए … अधिक पढ़े …

पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में यूपी के एटा से युवक किया गिरफ्तार

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी थी, बताया था कि 26 मार्च को उनकी 15 साल की बेटी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन वह घर नहीं लौटी। पुलिस … read more

काबीना मंत्री अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवभूमि उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। बताया कि देशभर … अधिक पढ़े …

अमित ग्राम के 38 परिवारों ने सफेद राशन कार्ड किए सरेंडर

अमित ग्राम में आज 38 परिवारों ने अपने सफेद राशन कार्ड सरेंडर किए हैं। उन्होंने पार्षद विपिन पंत को अपने-अपने राशन कार्ड सौंपें है। इसके बाद पार्षद ने पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल को कार्ड सौंपे। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत … अधिक पढ़े …