Daily Archives: January 18, 2022

उत्तराखंड में थम नहीं रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज 4448 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। आज मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4448 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में अब कोरोना के सक्रिय मामले 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। इस संख्‍या 20620 हो गई। वहीं, आज छह मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। जबकि 1865 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए। उत्‍तराखंड में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की 20 हजार से अधिक यानी 20620 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 8664 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2884, हरिद्वार में 2799 और ऊधमसिंह नगर में 2077 सक्रिय केस हैं।

आज देहरादून में मिले सबसे अधिक 1687 लोग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 1687 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, ऊधमसिंह नगर में 398, पौड़ी में 270, टिहरी में 157, उत्तरकाशी में 45, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, चंपावत में 104 , चमोली में 202 व बागेश्वर में 81 लोग संक्रमित मिले हैं।

कोरोना से आज हुई छह मरीजों की मौत
उत्‍तराखंड में आज मंगलवार को कोरोना से छह मरीजों की मौत हुई। इसमें तीन राजकीय दून मेडिकल कालेज में, एक एम्‍स ऋषिकेश में, एक महंत इंदिरेश अस्‍पताल में और एक रुड़की के निजी अस्‍पताल में हुई। बता दें कि राज्‍य में अब तक कोरोना से 7450 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीर्थनगरी सहित आसपास क्षेत्र में 230 नए मामले
लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए। 140 पर्यटकों सहित 230 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। कोरोना के नए वेरिंएट के मद्देनजर तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में कोरोना जांच बढ़ने लगी है। यमकेश्वर विकास खंड के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को 130 पर्यटकों सहित 144 कोरोना के नए केस आए हैं। बताया कि संक्रमितों में 14 स्थानीय हैं। इन्हे होम आइसोलेट कर दिया गया है।
मुनिकीरेती में कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने मंगलवार को तपोवन चेकपोस्ट पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों का एंटीजन रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। इसमें मंगलवार को 10 पर्यटक समेत 31 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। वहीं, ऋषिकेश सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि अस्पताल में 274 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया था, इसमें 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें 18 लोग ऋषिकेश शहर से हैं। 40 संक्रमितों को कोविड दवा किट उपलब्ध करा दी गई है। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

कांग्रेस की चुनावी रणनीतियों को धार देने उत्तराखंड पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवम उत्तराखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश का कांग्रेस भवन में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने कहा कि जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने बड़ी रैली पर रोक लगाई … अधिक पढ़े …

भाजपा की पहली जनसभा में मदन कौशिक के निशाने पर रही कांग्रेस

उत्तराखंड भाजपा की पहली वर्चुअल जनसभा में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल सभाए ही अधिक संभव हैं, इसलिए आप सभी मोदी, धामी और भाजपा के वास्तविक प्रतिनिधि बनकर … अधिक पढ़े …

सीएम ने वर्चुअली चुनावी सभा को किया संबोधित, 5 साल की उपलब्धियां रखीं

कोरोना महामारी के बीच चुनावी गाइडलाइन के मद्देनजर उत्तराखंड भाजपा ने अन्य पार्टियों पर बढ़त बनाते हुए आज पहली वर्चुअल सभा की। देहारादून स्थित पार्टी के स्टुडियो से अपने सम्बोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार … अधिक पढ़े …

देखना दिलचस्प है कि हरक की माफी कब कबूल करेंगे हरीश रावत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। हरक सिंह रावत के साथ उनकी बहू अनुकृति भी कांग्रेस जॉइन करेंगी। रावत अपनी बहू के साथ … अधिक पढ़े …

विधानसभा अध्यक्ष ने जनसपंर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों और भाजपा की नीतियों से रूबरू कराया। मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने … अधिक पढ़े …

रमोला ने कांग्रेस के पक्ष में जनसपंर्क अभियान चलाया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार प्रसार लगातार जारी है। मंगलवार को एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने चकजोगीवाला में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को उनके मताधिकार के बारे में जागरूक किया। कहा कि जनता अपनी वोट की … अधिक पढ़े …