Daily Archives: November 7, 2021

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। कांग्रेसियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर नाराजगी जताई हैं। प्रदर्शनकारियों ने ऋषिकेश, ढालवाला, डोईवाला व अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की।
रविवार को देहरादून रोड स्थित इंडीयन ऑयल के पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यंकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व क़ाबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा जनविरोधी सरकार है। वह महंगाई के बोझ तले गरीबों को मारना चाहती है। आए दिन गैस, पेट्रोल, डीजल सहित तमाम चीजों के दामों में इजाफा किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि देश में महंगाई और भ्रष्टाचार से आम आदमी परेशान है।
प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के जरिए जनता का खून चूसा जा रहा है। यह हिटलरशाही सरकार जनता का शोषण करने में लगी है।
न्होंने महंगाई पर लगाम लगाने व युवाओं को रोजगार देने की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, जयेन्द्र रमोला, लल्लन राजभर, शैलेंद्र बिष्ट, विजयपाल सिंह रावत, मनोज गुसाईं, यतेंद्र बिजल्वाण, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, मधु जोशी, जया रमोला, युवां कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल पाठी, जयपाल सिंह, बिट्टू, अशोक शर्मा, सहदेव राठौर, नवीन चंद रमोला, बलबीर रौतेला, मुकेश नेगी, रुकम सिंह पोखरियाल, विक्रम भंडारी, भगवती सेमवाल, राहुल पांडे, इमरान सैफी, बूरहॉन अली, शाहरुख, सोनू पांडे, हिमांशु कश्यप आदि शामिल थे।

उधर, ढालवाला बाइपास मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस टिहरी जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी है। प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, रमेश उनियाल, दिनेश सकलानी, अनिल रावत, राजेंद्र राणा, दुर्गा राणा, विकास रयाल, संतोष पैन्यूली, संदीप भंडारी, लक्ष्मण राजभर, अमित चौहान, राधेश्याम, दीपक खत्री, गब्बर कैंतुरा, सोहन लाल, शिवम भट्ट, शिवराम रयाल, मुकेश चौहान, शूरवीर कैंतुरा, सुजीत कुड़ियाल आदि शामिल थे।

प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्राओं को विस अध्यक्ष ने दी शुभकामना

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के इंदिरा नगर में स्थित रवि थपलियाल के निवास पर पहुंचकर गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में सहायक लेखाकार के पद पर चयनित होने पर कुमारी ज्योति शर्मा और कुमारी प्रीति पाल को पुष्पगुच्छ … अधिक पढे़ …

एमआइटी ने राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज आयोजित कर डॉ सीवी रमन को किया याद

मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विज्ञान विभाग द्वारा आईक्यूएसी के तत्वावधान में भौतिक विज्ञान शास्त्री, प्रकाश प्रकीर्णन के खोजी, नोबेल पुरस्कार विजेता व भारत रत्न डॉ. चंद्रशेखर वैंकट रमन के जन्म दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन राष्ट्रीय क्विज का … अधिक पढे़ …

सीएम से भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड की स्टेट चीफ कमीश्नर सीमा जौनसारी के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार … अधिक पढे़ …

चुनाव प्रचार में मोदी और शाह की रैलियां कराने की तैयारी में जुटी भाजपा

राज्य में चुनाव प्रचार अभियान को तेज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नवम्बर में भी रैलियां करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र … अधिक पढे़ …

प्रदेश में चुनाव से पहले 252 बैठकें आयोजित कर रही भाजपा

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाने के लिए आगामी महीनों में 252 बैठकें आयोजित करने जा रही हैं। इन बैठकों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ तक लाने का प्रयास … अधिक पढे़ …