Daily Archives: April 12, 2021

सीएम बोले, दूसरे शाही स्नान में 35 लाख संत व श्रद्धालुओं का है स्नान का अनुमान

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दूसरे शाही स्नान का आयोजन भी कोविड 19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए दिव्यता व भव्यता के साथ संपंन हो गया है। सुरक्षित और सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी सहयोगियों का आभार।

सचिवालय में पत्रकारों से वर्चुअली बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हुए शाही स्नान में अखाड़ों के संत समाज से लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हरिद्वार कुंभ 2021 में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। उन्होंने प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बताया सोमवती अमावस्या पर हुए दूसरे शाही स्थान को लेकर श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह रहा। सुबह आठ बजे तक ही 15 लाख श्रद्धालू स्नान कर चुके थे। वहीं सायं 6 बजे जो आंकड़ा आया है उसमें स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 28 लाख पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि शाही स्नान के समापन तक करीब 35 लाख श्रद्धालु स्नान कर लेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की विपरीत परिस्थितियों में हो रहे कुंभ के आयोजन में चुनौतियां बहुत हैं। लेकिन हमारी सरकार ने उस चुनौती का स्वीकार किया है और कुंभ को दिव्यता और भव्यता के साथ सुरक्षित ढंग से संपंन कराया जा रहा है। कहा कि मेले में संत समाज की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनके स्वागत में कोई कमी नहीं है। किसी श्रद्धालू को भी कहीं परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय निर्धारित है। और श्रद्धालुओं के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में टीका उत्सव के लिए व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं। और टीकाकरण को जनपद से लेकर ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि टीकाकरण को लेकर अन्य प्रांतों की अपेक्षा हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं। इसके लिए भारत सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने उन्होंने हृदय से आभार जताया।

कौशल विकास कार्यक्रम को आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल से जोड़ने की जरूरतः सीएम

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री भारत सरकार, डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने हरिद्वार कुम्भ मेले में स्किल इंडिया पैवेलियन-कौशल मेला का वर्चुअल उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, … अधिक पढ़े …

गंगा की तेज धारा में बह रहे युवक को जल पुलिस के जवानों से बचाया

आज गंगा घाट पर स्नान के दौरान तेज धारा की चपेट में आकर एक युवक फिसल गए। यह देख मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों की सेवा में तत्पर जल पुलिस के जवानों ने बिना कुछ सोचे गंगा नदी … अधिक पढ़े …

उत्तराखंड में अब विवाह समारोह में 200 लोगों की ही अनुमति

उत्तराखंड सरकार ने विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने को लेकर अनुमति प्रदान की है। मुख्य सचिव ने एक आदेश के तहत यह बात कही है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश के एक आदेश में साफ लिखा गया … अधिक पढ़े …

विश्व शांति के लिए स्वामी समर्पणानंद ने शुरू की पंचाग्नि साधना

महाकुंभ में विश्व शांति के लिए स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने पंचाग्नि साधना शुरू कर दी है। उन्होंने सोमवती अमावस्या को विशेष फलदायी अमावस्या बताया। तपोवन स्थित स्वामी समर्पण आश्रम के परमाध्यक्ष अवधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने कहा, तपस्या और साधना … अधिक पढ़े …

मरीजों को अच्छी नर्सिंग केयर देने में एम्स ऋषिकेश कर रहा बेहतर कार्यः प्रो. वर्तिका सक्सेना

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में तीन दिवसीय रिसर्च मैथेडोलॉजी बायो स्टेटिसटिक्स और एविडेंस बेस्ड मेडिसिन विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें संस्थान के नर्सिंग ऑफिसरों, असिस्टेंड नर्सिंग सुपरिटेंडेंट व विभाग से जुड़े अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया। … अधिक पढ़े …

सपा संस्थापक सदस्य स्व. बड़थ्वाल की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड ऋषिकेश इकाई की ओर से सपा के संस्थापक सदस्य दिवंगत विनोद बड़थ्वाल को पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। कार्यकर्ताओं ने स्व०. बड़थ्वाल के द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता अतुल यादव … अधिक पढ़े …

ऋषिकेशः भगवान भरत के दरबार पहुंचे श्रृंगेरी मठ के पीठाधीश्वर

श्रृंगेरी मठ के पीठाधीश्वर का श्री भरत मंदिर आगमन पर भरत मंदिर परिवार एवं ऋषि कुमारों ने वेद मंत्रों द्वारा भव्य स्वागत हुआ। अनंत विभूषित शंकराचार्य योगानंन्दइसबना महाराज द्वारा ऋषिकेश नारायण श्री भरत महाराज के दर्शन किए गए। साथ ही … अधिक पढ़े …

ऋषिकेशः श्रद्धालुओं से मेयर की अपील, कोविड गाइडलाइन का करें पालन

आस्था के महाकुंभ सोमवती अमावस्या के दूसरे शाही स्नान पर मेयर अनिता ममगाई ने देश और दुनिया भर के लोगों को महापर्व की बधाई दी। कृष्ण कुंज आश्रम से शहर के संतों, महंतो और महामंडलेश्वर के साथ कलश यात्रा लेकर … अधिक पढ़े …