160 किलो की महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

ऋषिकेश।
हार्मोनल अंसुतलन के कारण 34 वर्षीय देहरादून निवासी संजना का वजन 160 किग्रा है। संजना के पहले से दो बच्चे हैं। तीसरी बार जब संजना ने गर्भधारण किया तो प्रसव की जटिलताओं के कारण दून के ज्यादातर चिकित्सकों ने उनका केस लेने से मना कर दिया। ऐसे में उन्होंने एम्स ऋषिकेश से संपर्क किया। अत्यधिक जटिलता के कारण एम्स के डॉक्टरों ने संजना को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट रेफर किया।
यहां पर महिला रोग चिकित्सक डॉ. देवनंदा चौधरी ने संजना की प्रारंभिक जांचों के बाद सर्जरी का फैसला लिया। बताया कि संजना के पहले दोनों बच्चे भी सर्जरी से ही पैदा हुए थे। हालांकि इस बार बहुत ज्यादा वजन और हाई ब्लड प्रेशर के कारण सर्जरी में जटिलाताएं और भी बढ़ गईं। बच्चे के गले में गर्भनाल भी लिपटी हुई थी। कुछ घंटों की जटिल सर्जरी के बाद संजना ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
सर्जरी सफल बनाने में डॉ. दीपमाला, डॉ. गुरजीत खुराना, डॉ. पारुल का विशेष योगदान रहा। स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने हाईरिस्क सर्जरी सफल बनाने वाले डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। साथ ही उन्होंने संजना और बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।