परीक्षा में 15 की बजाए पूछे 13 प्रश्न, छात्रों ने काटा हंगामा

राजकीय ऑटोनामस महाविद्यालय में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की भौतिक विज्ञान परीक्षा में कम प्रश्न पूछने तथा परीक्षा समाप्ति के 20 मिनट पूर्व दो प्रश्न देने पर छात्रों ने प्राचार्य के समक्ष हंगामा काटा। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में प्रत्येक छात्र के बेस्ट तीन प्रश्नों पर बाकी अंक दिए जाने पर सहमति बनी।

शुक्रवार को छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करते हुए कहा कि बीते सात मई को सुबह की पाली में बीएससी भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें प्रत्येक वर्ष 15 प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि इस बार सिर्फ 13 प्रश्न की पूछे गए। जब कुछ छात्रों ने परीक्षा के दिन यह बात अध्यापकों के समक्ष रखी तो उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया। इस कारण अधिकतर छात्र और छात्राएं परीक्षा देकर दो घंटे में चले गए। छात्रों ने प्राचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी पर आरोप लगाया कि प्राचार्य ने परीक्षा समाप्ति से मात्र 20 मिनट पूर्व दो प्रश्न 20 अंक के छात्रों के समक्ष रख दिए। इससे पूर्व परीक्षा देकर चले गए छात्रों के साथ अन्याय किया गया।

इस दौरान प्राचार्य ने छात्रों को दोबारा से परीक्षा कराने की बात कही। तो छात्रों का पारा चढ़ गया और वह दोबारा परीक्षा नहीं होने की बात पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी कि प्रत्येक छात्र के बेस्ट तीन प्रश्नों पर ही 20 अंक समायोजित किए जाएंगे।

वहीं, प्राचार्य डा. एनपी माहेश्वरी ने कहा कि परीक्षा के दौरान छोटी-मोटी गलती देखने को मिल जाती है, मगर इसका यह मतलब नहीं है कि इसे बड़ा मुद्दा बनाया जाए। अगर यह छात्र पूर्व की तरह एचएनबी विश्व विद्यालय से परीक्षा दे रहे होते तो क्या वहां हंगामा करने जाते?