यूजेवीएन लिमिटेड ने राज्य सरकार को साढ़े 18 करोड़ का लाभांश दिया

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार को लाभांश के रूप में 18.69 करोड़ रूपये का चैक सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यूजेवीएन लिमिटेड अच्छा कार्य कर रहा है। भविष्य में निगम की स्थिति में और भी अधिक सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विद्युत उत्पादन की काफी क्षमता है, लेकिन कतिपय कारणों से उसका दोहन नहीं हो पा रहा है। जो परियोजनाएं जल्द संचालित हो सकती हैं, उनको शीघ्र संचालित करने का हमारा प्रयास है। जल विद्युत परियोजनाओं के साथ ही सोलर प्रोजक्ट पर भी राज्य में कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान निगम के सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मानित किया। वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन, पॉवर व कृषि तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका राज्य की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान है। स्वरोजगार, पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने लिए इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।