परमार्थ निकेतन पहुंचे पंजाबी गायक गुरदास मान

सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान अपनी पत्नी सहित परमार्थ निकेतन पहंुचे। स्वामी चिदानंद सरस्वती से पंजाबी गायक को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। स्वामी चिदानंद ने गायक गुरदास मान को संगीत और स्वच्छता चले साथ-साथ का संदेश दिया।

स्वामी चिदानंद ने उन्हें प्रेरित किया कि वे प्रकृति, स्वच्छता, समरसता और सद्भाव के साथ ही गंगा समेत अन्य नदियों के संगीत को बनाए रखने के लिए एक एलबम निकालें। उनकी इस बात को गुरदास मान ने सहर्ष स्वीकार किया।

पंजाबी गायक गुरदास मान शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे। इस दौरान स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने उन्हें संगीत और स्वच्छता चले साथ-साथ का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि संगीत सीधे लोगों के दिल की गहराइयों तक पहुंचता है। संगीत के माध्यम से दिया गया संदेश अत्यंत प्रभावी हो सकता है। संगीत कोई विधा नहीं बल्कि जीवन है। आपको बता दें गुरदास मान ने रोटी, जोगिया, बूट पालिस, दिल दा मामला जैसे अनेक प्रसिद्ध संगीत एलबम दिए हैं।