ऋषिकेशः दोनों डोज लगा चुके लोगों को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की चारधाम यात्रा में जाने देने की वकालत

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके लोगों को चारधाम यात्रा की अनुमति देने की वकालत की है। ऋषिकेश पार्टी कार्यक्रम में आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि दो बार वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को यात्रा करने की सरकार को छूट देनी चाहिए, इससे परिवहन से जुड़ी कंपनियों के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

व्यापार सभा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों के हिमोग्लोबिन आदि की जांच की। जांच के उपरांत 45 लोगों ने बारी-बारी से रक्तदान किया। कार्यक्रम आयोजक पूर्व दर्जाधारी मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की रक्तदान की मुहिम चल रही है। उसी के तहत यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 45 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है, जो जरूरतमंदों के काम आएगा।

इस दौरान रक्तदान प्रेरक व पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट को भी सम्मानित किया गया। मौके पर जिला संचालक आरएसएस सुदाम सिंघल, जिला अध्यक्ष प्रांतीय व्यापार मंडल नरेश अग्रवाल, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ललित कुमार मिश्र, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा, पवन शर्मा, हर्षित गुप्ता, पंकज शर्मा, अनिकेत गुप्ता, दीनदयाल, विनोद भट्ट, कपिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।